माननीय रोटेरियन बंधु,
जय श्री कृष्णा
जैसा कि आपको विदित है कि प्रभु कृपा एवं आशीर्वाद से रोटरी मंडल 3110 के तत्वावधान में एक वृहद् एवं
भव्य श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का आयोजन
दिनांक 5 फरवरी 2025 से 12 फरवरी 2025 तक भगवान श्री कृष्ण की पावन जन्मस्थली “लीला मंच श्री कृष्ण जन्म स्थान मथुरा” पर किया जा रहा है, जिसके आयोजन की प्रेरणा हमारे प्रिय मंडलाध्यक्ष नीरव निमेष अग्रवाल को प्राप्त हुई है। इस पवित्र मंच पर
श्री मनमाध्वगौड़ेश्वर वैष्णवाचार्य
जय जय श्री अभिषेक गोस्वामी जी महाराज
श्री राधा रमण मंदिर वृंदावन
द्वारा व्यास पीठ से श्री भागवत कथा का श्रवण करने एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु मंडल के सभी सदस्य एवं उनके परिजन, मित्रजन आदि का बज्र की पवित्र धरा पर स्वागत है।